बच्चों को स्कूल लाएंगी स्कूल की ‘बुलावा टोलियां’ : 7 से 21 जुलाई तक नामांकन पखवाड़ा और प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा;छुट्टियों के बाद खुला स्कूल लौटी रौनक
~नामांकन पखवाड़ा और प्रवेश उत्सव सम्बंधी आदेश देख्नने के लिये यहाँ क्लिक करे!
इलाहाबाद : सरकारी प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को स्कूल लाने के लिए उनके घर तक बुलावा टोलियां जाएंगी। बुधवार से खुले स्कूलों में 7 से 21 जुलाई तक नामांकन पखवाड़ा और प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। प्रत्येक स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों की पांच बुलावा टोलियां गठित की जाएंगी जो स्कूल न आने वाले बच्चों के घर 7 से 15 जुलाई तक जाकर अभिभावकों और बच्चों को प्रेरित करेगी। 15 जुलाई के बाद अनुपस्थित बच्चों के घर जाकर ये टोलियां स्कूल न आने का कारण जानेंगी और समाधान करेंगी।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
1 Comments
बच्चों को स्कूल लाएंगी स्कूल की ‘बुलावा टोलियां’ : 7 से 21 जुलाई तक नामांकन पखवाड़ा और प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा;छुट्टियों के बाद खुला स्कूल लौटी रौनक
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/7-21.html