logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

हाईकोर्ट के निर्देश पर सात जुलाई से शुरू होगी बीएड की पूल काउंसलिंग : 7-10 जुलाई को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ ऑनलाइन चॉयस लॉक;11 जुलाई को आवंटन सूची जारी होगी

हाईकोर्ट के निर्देश पर सात जुलाई से शुरू होगी बीएड की पूल काउंसलिंग : 7-10 जुलाई को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ ऑनलाइन चॉयस लॉक;11 जुलाई को आवंटन सूची जारी होगी

लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश के तहत प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में बीएड की खाली सीटों पर पूल काउंसलिंग सात जुलाई से शुरू होगी। सात और आठ जुलाई को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ ऑनलाइन चॉयस लॉक की शुरुआत हो जाएगी। 10 जुलाई तक सीट लॉक की प्रक्रिया होने के बाद 11 जुलाई को आवंटन सूची जारी होगी। काउंसलिंग में केवल बीएड प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड के राज्य समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि पूल काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपये काउंसलिंग फीस ओर 51,250 रुपये के ड्राफ्ट कॉलेज फीस के रूप में लाने होंगे। ये दोनों बैंक ड्राफ्ट वित्त अधिकारी लखनऊ विश्वविद्यालय के नाम से देय होने चाहिए। खाली सीटों का ब्यौरा सात जुलाई को वेबसाइट www.upbed.nic.in पर जारी किया जाएगा। चॉयस लॉक करने से पहले अभ्यर्थी कॉलेज केबारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि सीट आवंटन के लिए वे ज्यादा से ज्यादा सीटों का विकल्प दें। पूल काउंसलिंग लखनऊ के साथ ही आगरा, इलाहाबाद, बरेली, गोरखपुर और कानपुर शहरों में होगी। पहले दिन एक से लेकर 75000 तथा दूसरे दिन आठ जुलाई को इससे ऊपर की रैंक वाले अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट सत्यापित किए जाएंगे। बीएड की खाली सीटों तथा हाईकोर्ट के निर्देश के कारण पूल काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है |

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

1 Comments

  1. हाईकोर्ट के निर्देश पर सात जुलाई से शुरू होगी बीएड की पूल काउंसलिंग : 7-10 जुलाई को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ ऑनलाइन चॉयस लॉक;11 जुलाई को आवंटन सूची जारी होगी
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/7-10-11.html

    ReplyDelete