logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

नवोदय की तर्ज पर चलेंगे 57 जिलों में 78 विद्यालय आश्रम पद्धति स्कूल के रूप में होंगे संचालित : प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की कवायद ; सीबीएसई से होंगे संबद्ध

नवोदय की तर्ज पर चलेंगे 57 जिलों में 78 विद्यालय आश्रम पद्धति स्कूल के रूप में होंगे संचालित : प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की कवायद ; सीबीएसई से होंगे संबद्ध

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : गरीब और वंचित वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा मुफ्त देने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों को नवोदय विद्यालय की तर्ज पर संचालित किया जाएगा। इन विद्यालयों को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) से संबद्ध किया जाएगा।

प्रदेश के 57 जिलों में राजकीय आश्रम पद्धति के 78 विद्यालय संचालित हैं। इनके अलावा नौ नये विद्यालय बनकर तैयार हो चुके हैं। यूपी बोर्ड से मान्यताप्राप्त आश्रम पद्धति विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक संचालित हैं। प्रत्येक विद्यालय में 480 बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं। नवोदय विद्यालय की तर्ज पर यह विद्यालय कक्षा छह से 12 तक संचालित होंगे।

इनमें पढ़ने वाले बच्चों को बारहवीं तक नि:शुल्क पढ़ाई के साथ खाने व रहने की सुविधा हासिल होगी। प्रत्येक क्लास में दो सेक्शन होंगे। हर सेक्शन में 35 बच्चे पढ़ेंगे। नवोदय विद्यालय की तर्ज पर संचालित होने पर इनमें दाखिले के लिए जिला स्तर पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पूरे प्रदेश में परीक्षा की तारीख और प्रश्नपत्र एक होगा। चूंकि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत संचालित हैं, लिहाजा इन स्कूलों को नवोदय विद्यालय की तर्ज पर संचालित होने पर इनमें 70 फीसद सीटों पर अनुसूचित जाति/जनजाति, 15 फीसद सीटों पर पिछड़ी जातियों और शेष 15 प्रतिशत सीटों पर सामान्य वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दो जुलाई को झांसी में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों को नवोदय विद्यालय की तर्ज पर संचालित करने की घोषणा की थी। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की कवायद में जुटा है।

       खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

1 Comments

  1. नवोदय की तर्ज पर चलेंगे 57 जिलों में 78 विद्यालय आश्रम पद्धति स्कूल के रूप में होंगे संचालित : प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की कवायद ; सीबीएसई से होंगे संबद्ध
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/57-78.html

    ReplyDelete