logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बच्चों की यूनीफार्म को मिले फर्रूखाबाद को 5.22 और महराजगंज को 9.10 करोड़ रुपये : विद्यालय प्रबंध समितियों के खाते में धनराशि स्थानांतरित

बच्चों की यूनीफार्म को मिले फर्रूखाबाद को 5.22 और महराजगंज को 9.10 करोड़ रुपये : विद्यालय प्रबंध समितियों के खाते में धनराशि स्थानांतरित

बजट का आदेश यहां क्लिक कर देखें |

फर्रुखाबाद : सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत आठवीं तक के 1.74 लाख बच्चों को दो सेट निशुल्क यूनीफार्म वितरित करने के लिए प्रथम किश्त में 75 प्रतिशत धनराशि के रूप में 5.22 करोड़ रुपये बजट प्राप्त हो गया है। राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा ने 30 अगस्त तक सभी बच्चों को साइज के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ड्रेस वितरित करने के निर्देश भेजे हैं। 1.06 लाख बालिकाओं, 23 हजार एससी व 45 हजार बीपीएल बालकों को दो-दो सौ रुपये कीमत वाली दो सेट यूनीफार्म दर्जी से सिलवाकर वितरित कराने को कहा गया है। योजना में कुल 6.96 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। द्वितीय किश्त में 1.74 करोड़ रुपये मिलेंगे। विद्यालय प्रबंध समितियों के खाते में धनराशि स्थानांतरित की जाएगी। इन समितियों को 30 नवंबर तक उपभोग प्रमाण पत्र देना होगा। जिले के पांच कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं को भी यूनीफार्म मिलेगी। माध्यमिक विद्यालयों के आठवीं तक के बच्चों को भी ड्रेस वितरित की जाएगी। विद्यालय वार छात्र संख्या का विवरण जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजा जाएगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज ¨सिंह ने बताया कि यूनीफार्म की धनराशि स्कूलों में स्थानांतरित करने के लिए पत्रावली तैयार कराई जा रही है। शीघ्र पैसा भेज दिया जाएगा। गुणवत्ता, बच्चों की नाप व वित्तीय नियमों के संबंध में निर्देश स्कूलों को भेजे जा रहे हैं। गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले परिवारों के बच्चों को यूनीफार्म बेसिक शिक्षा के बजट से मिलती है। इस सत्र में तीस हजार एपीएल बालक परिषदीय, अनुदानित जूनियर तथा राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में आठवीं तक अध्ययनरत हैं। इनके लिए अभी बजट नहीं आया है।

       खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments