logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बहराइच में बिना पद के प्रशिक्षण ले रहे हैं 52 शिक्षक पद थे 180, नियुक्त कर दिए 232 शिक्षक : 2011 में प्राइमरी टीचर्स की भर्ती आवेदन लिए गए ;2015 में सुप्रीमकोर्ट ने आदेश दिया, तो शुरू हुई भर्ती

बहराइच में बिना पद के प्रशिक्षण ले रहे हैं 52 शिक्षक पद थे 180, नियुक्त कर दिए 232 शिक्षक

बहराइच। जिले में पिछले चार महीने से 52 ऐसे शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिनकी नियुक्ति को लेकर ही सवाल खड़े हो गए हैं। यहां पर नियुक्ति के लिए 180 पद खाली थे, लेकिन 232 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाने लगा। अब शिक्षकों की गिनती शुरू हुई तो बेसिक शिक्षा विभाग के सामने यह मामला सामने आया है। इसकी जांच कराई जा रही है कि 52 अतिरिक्त शिक्षकों की तैनाती किस आधार पर की गई है।  

2011 में प्राइमरी टीचर्स की भर्ती आवेदन लिए गए थे। 2015 में सुप्रीमकोर्ट ने आदेश दिया, तो भर्ती शुरू हुई। जिले में कुल 3600 शिक्षकों की भर्ती का कोटा तय किया गया। इसमें आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के अनुसार कला, विज्ञान, गणित सहित विभिन्न विषयों के 2427 शिक्षकों की भर्ती हुई। अनुसूचित जाति विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 180 पद निर्धारित थे, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ने 232 लोगों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया। इन सभी को विद्यालयों में तैनाती देकर प्रयोगात्मक प्रशिक्षण कराया गया और अब ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर इनके सैद्धान्तिक प्रशिक्षण चल रहे हैं। लेकिन ट्रेनिंग के बाद ये 52 शिक्षक कहां जाएंगे, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।   

 शिक्षकों की नियुक्ति में गलती कैसे हुई है, इसकी छानबीन की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
-डॉ सूर्यकांत, बीएसए, बहराइच   

 इस मामले में एबीएसए विशेश्वरगंज को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। कार्रवाई के लिए शासन को लिखा गया है। जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 
-अभय कुमार, डीएम, बहराइच


          खबर साभार : नवभारतटाइम्स

Post a Comment

1 Comments

  1. बहराइच में बिना पद के प्रशिक्षण ले रहे हैं 52 शिक्षक पद थे 180, नियुक्त कर दिए 232 शिक्षक : 2011 में प्राइमरी टीचर्स की भर्ती आवेदन लिए गए ;2015 में सुप्रीमकोर्ट ने आदेश दिया, तो शुरू हुई भर्ती
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/52-180-232-2011-2015.html

    ReplyDelete