logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक पदोन्नति प्रक्रिया प्रारम्भ : शासन के निर्देशानुसार 31 जुलाई तक इस पदोन्नति प्रक्रिया को सम्पन्न कराने की तैयारी

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक पदोन्नति प्रक्रिया प्रारम्भ : शासन के निर्देशानुसार 31 जुलाई तक इस पदोन्नति प्रक्रिया को सम्पन्न कराने की तैयारी

रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। शासन के निर्देशानुसार 31 जुलाई तक इस पदोन्नति प्रक्रिया को सम्पन्न कराने की तैयारी है। इसी क्रम में ऐसे शिक्षकों की वरीयता सूची तैयार कर ली गई है। सूची को सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर के बाद कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया जाएगा।बेसिक शिक्षा विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त द्वितीय बैच के अवशेष शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर चल रही तैयारियों के मद्देनजर पांच वर्ष से अधिक एक ही पद पर कार्य कर चुके शिक्षकों की पदोन्नति के शासन स्तर से निर्देश मिले थे। इसी क्रम में जिले में भी पदोन्नतियां की जानी है। प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक के पद पर यह प्रोन्नतियां की जाएंगी।

बीएसए कार्यालय में वरीयता सूची तैयार की जा चुकी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले में ऐसे 390 शिक्षकों को पदोन्नति दी जाएगी जिसकी वरीयता सूची सोमवार को कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी। शिक्षकों से सूची पर आपत्तियां मांगी जाएगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद काउंसिलिंग के साथ सूचीबद्ध शिक्षकों को पदोन्नति दे दी जाएगी।

            खबर साभार : डीएनए

Post a Comment

0 Comments