logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय स्कूलों में हर 30 तारीख को होगी मासिक परीक्षा : बच्चों की भाषा व गणित के टेस्ट के आधार पर की जाएगी ग्रेडिंग

परिषदीय स्कूलों में हर 30 तारीख को होगी मासिक परीक्षा : बच्चों की भाषा व गणित के टेस्ट के आधार पर की जाएगी ग्रेडिंग


बलिया : परिषदीय स्कूलों में 30 जुलाई को एक साथ होने वाली भाषा व गणित की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से क्वालिटी मानिटरिंग सेल के अधिकारियों की बैठक बीएसए कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में यह निश्चित हुआ कि बैठक के बाद मासिक परीक्षा के बाद अभिभावक मीटग होगी। प्रभारी क्वालिटी मानिटरिंग  सेल ने बताया कि प्रत्येक माह की तीस तारीख को होनी वाली इस परीक्षा में बच्चों की भाषा व गणित के टेस्ट के आधार पर ग्रेडिंग की जाएगी। 


मासिक परीक्षा के लिए सभी एनपीआरसी एबीआरसी को जिम्मेदारी सौंपने का भी निर्णय बैठक में हुआ। प्रभारी ने बताया कि एक अगस्त को एनपीआरसी पर गुणवत्ता संवर्धन बैठक भी आयोजित होगी। बैठक में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन गांवों में पानी की टंकिया मौजूद हैं उस विद्यालय की सूची अति शीघ्र उपलब्ध कराई जाय ताकि विद्यालय पर नि:शुल्क कनेक्शन कराया जा सके। बैठक में प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में शैक्षणिक वातावरण बनाने की रणनीति भी बनाई गई।

Post a Comment

0 Comments