मुझे लगता है इस विषय पर चर्चा हो : गरीब प्रतिभावान छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा देने वाली संस्था सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार का कहना है कि शिक्षा जगत में व्यापमं जैसे घोटाले नहीं होना चाहिए
भोपाल। गरीब प्रतिभावान छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा देने वाली संस्था सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार का कहना है कि शिक्षा जगत में व्यापमं जैसे घोटाले नहीं होना चाहिए। अगर ऐसे घोटाले सामने आते हैं तो जांच के बाद जो भी सामने आए उनको जरूर सजा मिलनी चाहिए।
आनंद कुमार रविवार को भोपाल में थे और वे मुख्यमंत्री निवास में भी पहुंचे। वहां उन्होंने पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि मेरा व्यापमं के बारे में कोई अनुभव नहीं है। इसकी जांच जब तक नहीं होती है तब तक मैं कुछ नहीं कह पाऊंगा, लेकिन ऐसे गरीब एवं होनहार बच्चे जिनके पास केवल प्रतिभा है उनके लिए मैं सहयोग करता रहूं तो अच्छी बात है।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments