सुप्रीम कोर्ट के फैसले से शिक्षामित्रों की उम्मीदों को लगा झटका : 27 जुलाई को अदालत में हाजिर होने का दिया आदेश
√27 जुलाई को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया गया है
√शिक्षामित्रों से धैर्य बनाए रखने की अपील हुए
संभल। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से शिक्षामित्रों की उम्मीदों को झटका लगा है। उत्तर प्रदेश शिक्षक/शिक्षामित्र संघ की बैठक में वक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर गहरा दुख प्रकट किया।
सोमवार को अपने आवास पर संपन्न हुई बैठक में ब्लाकाध्यक्ष रविंद्र खारी ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से शिक्षामित्रों के समायोजन पर रोक लगा देने के आदेश दिए हैं। बेसिक शिक्षा सचिव को 27 जुलाई को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है। शिक्षामित्र धैर्य बनाए रखे।
हम अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे। शीघ्र ही प्रदेशाध्यक्ष हाजी इमामआला इसी मुकदमें की पैरवी तेजी करेंगे। बैठक में कमल सिंह, हरीश शर्मा, कुलदीप सिंह, कमलवीर, मनोज गुप्ता, सुनील गुर्जर, सुरेंद्र झिल्ली, जयवीर सिंह, नीतू, मोनिका, सुरेंद्र यादव, दीक्षा, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments