मऊ के 241 सहायक अध्यापकों की प्रोन्नति रद्द : बीएसए के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी दिया आदेश : इलाहाबाद हाईकोर्ट
विधि संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मऊ के 241 सहायक अध्यापकों की प्रोन्नति का आदेश रद कर दिया है। वहां के बीएसए के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है। बीएसए पर आरोप था कि अदालत के रोक के आदेश के बावजूद सहायक अध्यापकों को प्रोन्नति दी।
यह आदेश न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने मऊ के सहायक अध्यापक नवीन कुमार व अन्य के अधिवक्ता के. साही की दलीलों को सुनकर दिया है। बीएसए राकेश कुमार के मनमाने कृत्य को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है और उन्हें फटकार लगाई है।
खबर साभार : दैनिकजागरण/ETV UP-UK/डीएनए
0 Comments