पिछले तीन वर्ष में सूबे में खोले गये 2369 नये विद्यालय : इनमें 2116 प्राथमिक विद्यालय और 253 उच्च प्राथमिक विद्यालय ; सचिव ने शैक्षिक सत्र में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए मॉनीटरिंग पर जोर दिया
लखनऊ (एसएनबी)। राज्य के बेसिक शिक्षा सचिव हीरा लाल गुप्ता ने बताया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम- 2009 के लागू होने के बाद से प्रदेश में 2116 प्राथमिक विद्यालय और 253 उच्च प्राथमिक विद्यालय खोले गये हैं। राज्य के असेवित गांवों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में यह अहम साबित होगा।
उन्होंने बताया कि आरटीई लागू होने के बाद एक किलोमीटर की परिधि व 300 की आबादी पर प्राथमिक व तीन किलोमीटर की परिधि व 800 की आबादी पर उच्च प्राथमिक विद्यालय खोले जाने का मानक निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि ये सभी विद्यालय पिछले तीन वर्ष में खोले गये हैं। सर्व शिक्षा अभियान की निदेशक शीतल वर्मा ने बताया कि स्कूलों में बच्चों के बैठने की व्यवस्था को मजबूत किया गया है और अब तक 20397 अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण स्वीकृत हुआ, जिनमें से 14667 का निर्माण हो चुका है और बाकी जगहों पर निर्माण कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 4461 बालकों व 6590 बालिकाओं के लिए शौचालयों का निर्माण पूरा करा लिया गया है। विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा और निगरानी के मद्देनजर 10284 विद्यालयों में चहारदीवारी का निर्माण भी करा दिया गया है।
गुप्ता ने बताया कि मौजूदा शैक्षिक सत्र में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए मॉनीटरिंग पर जोर दिया जा रहा है। बच्चों के साथ ही अध्यापकों की विद्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए भी शासन ठोस कार्ययोजना को तैयार कराएगा, ताकि विद्यालयों में पंजीकृत और उपस्थित छात्रों के अंतर को खत्म किया जा सके।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
0 Comments