logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

कस्तूरबा के 23 शिक्षको की संविदा समाप्त : डीएम ने तहसील स्तरीय समिति का किया था गठन ; शैक्षिक गुणवत्ता के मूल्यांकन के आधार पर सेवा समाप्त

कस्तूरबा के 23 शिक्षको की संविदा समाप्त :  डीएम ने तहसील स्तरीय समिति का किया था गठन ; शैक्षिक गुणवत्ता के मूल्यांकन के आधार पर सेवा समाप्त

√डीएम ने तहसील स्तरीय समिति का किया था गठन

√शैक्षिक गुणवत्ता के मूल्यांकन के आधार पर सेवा समाप्त

बुलंदशहर : शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में तैनात 23 शिक्षक शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त कर दी गई है। बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के बाद शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है।

कस्तूबर गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने एवं बच्चों को न पढ़ाना शिक्षक शिक्षिकाओं को भारी पड़ गया। जिलाधिकारी बी चंद्रकला ने कस्तूरबा विद्यालयों का रिजल्ट देखने के बाद मुख्य विकास अधिकारी को तहसील स्तर पर समिति बनाने के आदेश दिए। उस समिति में एसडीएम, बीडीओ और खंड शिक्षा अधिकारी को शामिल किया गया।

इन अधिकारियों ने संबंधित कस्तूरबा विद्यालयों में जाकर छात्रओं की शैक्षिक गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। मूल्यांकन के आधार पर प्रत्येक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी। जिलाधिकारी ने रिपोर्ट के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चंद को 23 शिक्षक शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त करने के आदेश दिए हैं।

डीएम के आदेश पर बीएसए ने लखावटी कस्तूरबा विद्यालय की एक शिक्षिका, अनूपशहर की तीन, जहांगीराबाद के तीन, डिबाई के दो, दानपुर के दो, स्याना के चार, खुर्जा के तीन, गुलावठी के दो, सिकंदराबाद ग्रामीण के दो, अरनिया कस्तूरबा विद्यालय के एक शिक्षक शिक्षिका की संविदा समाप्त कर दी है। बीएसए ने बताया कि जुलाई में संविदा शिक्षक शिक्षिकाओं का नवीनीकरण होना था, लेकिन इनकी परफारमेंस को देखते हुए मूल्यांकन कराया गया और उसके आधार पर कार्रवाई की गई है |

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments