logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रथम बैच के सभी प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण 22 से 28 जुलाई तक पूरा हो जाएगा लेकिन अभी तक शासन की तरफ से मौलिक नियुक्ति देने के संदर्भ में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा : शिक्षक एसोसिएशन ने बनाई रणनीति

प्रथम बैच के सभी प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण 22 से 28 जुलाई तक पूरा हो जाएगा लेकिन अभी तक शासन की तरफ से मौलिक नियुक्ति देने के संदर्भ में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा : शिक्षक एसोसिएशन ने बनाई रणनीति

लखीमपुर खीरी। टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की बैठक विलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में की गई इसमें मानदेय भुगतान पर चर्चा की गई। यहां प्रशिक्षु शिक्षकों ने मानदेय भुगतान शीघ्र न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

बैठक में जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा ने कहा कुछ ब्लाकों में अभी तक मानदेय नहीं मिला है यदि 21 जुुलाई तक मानदेय नहीं दिया गया तो सभी प्रशिक्षु शिक्षक 22 जुुलाई को उग्र आंदोलन करेंगे तथा बीएसए और लेखाधिकारी को ज्ञापन देंगे। उन्होंने कहा प्रथम बैच के सभी प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण 22 से 28 जुलाई तक पूरा हो जाएगा लेकिन अभी तक शासन की तरफ से मौलिक नियुक्ति देने के संदर्भ में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है। जबकि शासनादेश में यह स्पष्ट है कि छह माह का प्रशिक्षण पूरा होते ही प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति दी जाए। बैठक में दीपक गुप्ता, संतोष मौर्य, चंद्र प्रकाश, प्रदीप पांडे और हरिओम सहित तमाम प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित थे।

         खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments