बच्चों को करना होगा यूनिफार्म के लिए इंतजार : 20 जुलाई से बांटने के निर्देश, अब तक बीएसए के पास नहीं पहुंची धनराशि
√यहीं क्लिक कर शासनादेश देखें |
~क्लिक कर सम्बन्धित खबर पढ़ें |
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों के बच्चों को निशुल्क यूनिफार्म के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इसका कारण शासनादेश जारी के दो दिन बाद भी बीएसए के खाते में धनराशि न पहुंचना है। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रदेश के करीब एक करोड़ 90 लाख परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को दो जोड़ी निशुल्क यूनिफार्म दिए जाने की व्यवस्था है।
इसके लिए प्रति सेट 200 रुपए के हिसाब से 400 रुपए प्रति छात्र बजट दिया जाता है। इस वर्ष 20 जुलाई से यूनिफार्म वितरण के निर्देश दिए गए हैं। जिसकी जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंध समिति को सौंपी गई है। लेकिन निर्धारित तिथि से बच्चों को यूनिफार्म देना मुश्किल हो गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से अब तक बीएसए को स्वीकृत बजट की धनराशि नहीं भेजी गई है। ऐसे में राजधानी के दो लाख बच्चों को समय से यूनिफार्म देने की प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकेगी। फिलहाल 30 अगस्त तक वितरण की कार्रवाई पूरी करनी है।
"यूनिफाम वितरण के निर्देश आ गए हैं लेकिन अभी बजट नहीं आया है।"
-प्रवीणमणि त्रिपाठी,बीएसए लखनऊ
खबर साभार : डीएनए
1 Comments
बच्चों को करना होगा यूनिफार्म के लिए इंतजार : 20 जुलाई से बांटने के निर्देश, अब तक बीएसए के पास नहीं पहुंची धनराशि
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/20_18.html