नौवीं चयन सूची के अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म : नौवें चरण में नियुक्ति पत्रों का वितरण 20 जुलाई तक चलेगा
मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया 2011 में जिले को 100 पदों की सौगात दी गई थी। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 100 पदों के लिए अलग-अलग श्रेणियों का निर्धारण किया गया। जनवरी से शुरू हुई नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया के शुरुआती 8 चरणों में केवल 87 पद भरे गए हैं। शेष रह गए 13 पदों में 1 पद पर आवेदन न आने के चलते उसे रिक्त रहना है।
खाली 12 पदों को भरने के लिए शासन के निर्देश पर बीते दिनों जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर नौवीं चयन सूची को तैयार कर 1 सप्ताह पहले जिलाधिकारी से अनुमोदित कराया गया था। इस सूची में खाली पदों के सापेक्ष 10 गुना अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। सूची के अनुमोदन के बाद नियुक्ति पत्रों का वितरण शुरू करने को लेकर बीएसए के अवकाश के चलते तिथि तय नहीं हो पा रही थी। अब जिले में नौवें चरण में नियुक्ति पत्रों का वितरण मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। नियुक्ति पत्रों को पाने के लिए अभ्यर्थियों को सूची में नाम देखकर बीएसए कार्यालय पर जाना होगा। नौवीं चयन सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने को लेकर सोमवार को बीएसए कार्यालय पर आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण की गई।
चयन समिति के सचिव बीएसए हरिकेश यादव ने बताया कि नौवें चरण में नियुक्ति पत्रों का वितरण 20 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद अगले चरण की तैयारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र के साथ ही विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन में सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस अवधि के बाद यदि पद खाली रहे तो अगले चरण की सूची में मेरिट में वरीयता के आधार पर प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों के नाम शामिल कर सूची जारी कराई जाएगी।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments