कमिश्नर के कड़े रूख के बाद सेवानिवृत्त सेविका को किया गया पेंशन व अन्य भुगतान : वित्त एवं लेखाधिकारी तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी का जून-2015 का वेतन जारी करने का किया गया अनुरोध
~सम्बन्धित खबर क्लिक कर पढ़ें |
लखनऊ (डीएनएन)। आखिरकार नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मारवाड़ी गली की सेवानिवृत्त सेविका फूलमती के पेंशन, उपादान व राशिकरण का भुगतान कर दिया गया। इस संबंध में लेखा कार्यालय की ओर से कोषागार को एक पत्र भी भेज दिया गया है जिसमें कहा गया है कि सेवानिवृत्त सेविका फूलमती की पेंशन, ग्रेच्युटी तथा राशिकरण की धनराशि का भुगतान कोषागार के स्तर से कर दिया गया है। इसलिए वित्त एवं लेखाधिकारी तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी का जून-2015 का वेतन जारी करने का अनुरोध किया गया है।
विदित हो कि सेवानिवृत्त सेविका के पेंशन आदि का भुगतान न होने और आदेश में लापरवाही बरतने के मामले में आयुक्त लखनऊ मंडल महेश कुमार गुप्ता ने बीएसए लखनऊ प्रवीण मणि त्रिपाठी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा जान्ह्वी मोहन का जून माह का वेतन रोकने के आदेश दिए थे।
खबर साभार : डीएनए
0 Comments