बीटीसी प्रशिक्षण 2014 में दाखिले के आवेदन 27-28 जुलाई से : 25 या 26 जुलाई को जारी हो सकता है विज्ञापन, एनआईसी की हरी झंडी, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने तैयारी शुरू की
इलाहाबाद : बीटीसी 14 में दाखिले के आवेदन 27-28 से बेसिक टीचिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी) 2014 बैच में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 27-28 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। एनआईसी से हरी झंडी मिलने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 25 या 26 जुलाई को विज्ञापन जारी हो सकता है।2013 का प्रवेश दो साल तक खींचने के बाद इस साल जिलेवार मेरिट जारी करने का निर्णय लिया गया है।
इसके लिए एनआईसी ने साफ्टवेयर तैयार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार एक-दो दिन में साफ्टवेयर की जांच करने के बाद आवेदन लिए जाएंगे। प्रदेश में फिलहाल 64 डायट और 708 निजी कॉलेजों में बीटीसी कोर्स संचालित है। डायटों में 50 से लेकर 200 तक सीटें हैं जबकि प्राइवेट कॉलेजों में 50-50 के हिसाब से 35,400 सीटें हैं।
खबर साभार : हिन्दुस्तान/दैनिकजागरण
0 Comments