logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीएड, बीपीएड, एमएड और एमपीएड 2014-15 की वार्षिक परीक्षाएं अगस्त के दूसरे सप्ताह में होंगी : जल्द ही परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल होगा जारी

बीएड, बीपीएड, एमएड और एमपीएड 2014-15 की वार्षिक परीक्षाएं अगस्त के दूसरे सप्ताह में होंगी : जल्द ही परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल होगा जारी

√अगस्त में होंगी बीएड, एमएड की परीक्षाएं 

√बीपीएड और एमपीएड की परीक्षा भी होगी

कानपुर। बीएड, बीपीएड, एमएड और एमपीएड 2014-15 की वार्षिक परीक्षाएं अगस्त के दूसरे सप्ताह में होंगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी होगा।

मार्च और अप्रैल में होने वाली बीएड, बीपीएड, एमएड और एमपीएड की वार्षिक परीक्षाएं इस बार बीएड 2014-15 के एडमिशन का डाटा न मिलने के कारण देरी से होंगी। यह डाटा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी ने दबा रखा था, इस कारण परीक्षाएं एक बार स्थगित करनी पड़ीं। अब एडमिशन का डाटा और संबंधित स्टूडेंटों के फोटोग्राफ मिल गए हैं। इसलिए वार्षिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है।

परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर यादव ने बताया कि शैक्षिक सत्र विलंबित नहीं होगा। जिन स्टूडेंटों ने एडमिशन लेकर पढ़ाई पूरी की है, उनकी परीक्षाएं अगस्त में करा ली जाएंगी। बीएड, एमएड, बीपीएड और एमपीएड के प्रैक्टिकल, वायवा भी एक साथ होंगे। इसका विस्तृत शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments