शिक्षा मित्र संघ ने टीईटी-2011 रद्द करने की मांग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती निरस्त करने की भी उठाई मांग
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं निदेशक एससीईआरटी से टीईटी-2011 निरस्त करने की मांग की है। संघ की मांग है कि टीईटी में भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने सफेदा लगाकर उत्तर बदले थे, इसके बाद भी उन अभ्यर्थियों को बाहर नहीं किया गया। शिक्षा मित्रों की मांग है कि आरटीई 2009 के तहत बीएड वालों की प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति गलत है। लिहाजा 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती निरस्त की जाए।
खबर साभार : दैनिकजागरण/अमरउजाला
0 Comments