logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मिड-डे-मील में दूध का फरमान रह गया हाशिए पर : शासन ने बुधवार को स्कूलों में छात्र-छात्राओं को मिड-डे-मील के साथ 200 मिलीलीटर दूध देने का दिया था निर्देश

मिड-डे-मील में दूध का फरमान रह गया हाशिए पर  : शासन ने बुधवार को स्कूलों में छात्र-छात्राओं को मिड-डे-मील के साथ 200 मिलीलीटर दूध देने का दिया था निर्देश


बहराइच : शासन ने बुधवार को स्कूलों में छात्र-छात्राओं को मिड-डे-मील के साथ 200 मिलीलीटर दूध देने का निर्देश दिया था। यह फरमान फाइलों में कैद होकर रह गया। कई स्कूलों में शिक्षकों ने अपने निजी प्रयास से बच्चों को दूध पिलवाया, लेकिन ग्रामप्रधानों ने इससे हाथ खड़ा कर दिया। वित्तीय सहयोग को लेकर बात आड़े आ गई, हालांकि अधिकारी शासन की नीति के मुताबिक ग्रामप्रधानों से सहयोग की अपील कर रहे हैं।

शहर के महाराज ¨सह इंटर कॉलेज प्राचीन भवन में मध्याह्न भोजन योजनांतर्गत प्रधानाचार्य चंद्रिका प्रसाद गौड़ द्वारा छात्रों को 200 मिलीलीटर दूध उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर योगेंद्रनाथ शुक्ल, क्रीड़ाध्यापक रामपाल यादव, एसएन शुक्ल, एससी शुक्ल, ब आर भारती, सुश ल चंद्र तिवारी, अमरेश मिश्र, संदीप वर्मा, मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे। पयागपुर संवादसूत्र के मुताबिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर में एबीएसए वीरेंद्र नाथ द्विवेदी, प्रधान शिक्षक बलदेव प्रसाद पांडेय, सह समन्वयक बृजेश तिवारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय महेंद्रनगर में प्रधान शिक्षक बसंतलाल व शिक्षक आलोक शुक्ल ने छात्र-छात्राओं को दूध पिलाने की औपचारिकता निभाई। विशेश्वरगंज संवादसूत्र के अनुसार प्रावि विशेश्वरगंज प्रथम, प्रावि बालापुर, पूमावि बालापुर एवं प्राथमिक विद्यालय खजुरार प्रथम, द्वितीय में बच्चों को दूध वितरित किया गया। कैसरगंज संवादसूत्र के मुताबिक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कैसरगंज में जूनियर कक्षाओं की छात्राओं को प्रधानाचार्या साबिया बेगम ने दूध वितरित किया। महसी संवादसूत्र के अनुसार बीईओ प्रमोद कुमार उपाध्याय ने प्राथमिक विद्यालय थैलिया में दूध का वितरण कराया। बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि मीनू के अनूसार ही भोजन बनवाएं। विकास खंड तेजवापुर के प्राथमिक विद्यालय बेहटाभया में बीईओ अनिल झा, प्रधान शिक्षक विजय उपाध्याय, प्राशिसं जिलाध्यक्ष आनंद पाठक ने बच्चों को दूध का वितरण किया।

     खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments