logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

यूपी में शिक्षक बनाए गए 1.36 लाख शिक्षामित्रों की बढ़ी मुश्किलें : 37 हजार शिक्षामित्रों की नौकरी पाने की संभावना पर ग्रहण लग गया ; बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस मुद्दे पर सचिव एचएल गुप्ता से की चर्चा

यूपी में शिक्षक बनाए गए 1.36 लाख शिक्षामित्रों की बढ़ी मुश्किलें : 37 हजार शिक्षामित्रों की नौकरी पाने की संभावना पर ग्रहण लग गया ; बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस मुद्दे पर सचिव एचएल गुप्ता से की चर्चा

अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण किए बिना शिक्षामित्रों को परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने का यूपी सरकार का दांव उल्टा पड़ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के समायोजन पर रोक लगाकर यूपी सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है।

इससे 37 हजार शिक्षामित्रों की नौकरी पाने की संभावना पर ग्रहण लग गया है, शिक्षामित्रों से सहायक अध्यापक का दर्जा पाने वाले 1.36 लाख शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गई है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खबर मिलते ही बेसिक शिक्षामंत्री राम गोविंद चौधरी ने सोमवार शाम सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता को बुलाकर इस मुद्दे पर चर्चा की।

गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के विवाद पर सुनवाई कर रहा है। प्रदेश सरकार ने नियम बनाया था कि शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीईटी) के अंकों के साथ उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता को भी मेरिट में शामिल किया जाएगा। लेकिन छात्रों की याचिका पर हाईकोर्ट ने इस नियम को रद्द कर दिया था। प्रदेश सरकार और छात्रों ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट चुनौती दी है।

        खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments