logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूलों को देनी होगी अब सफाई की परीक्षा : स्वच्छ भारत मिशन की टीमें लेंगीं जायजा, एक जुलाई से 10 जुलाई के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में टीमें करेंगी भ्रमण

स्कूलों को देनी होगी अब सफाई की परीक्षा : स्वच्छ भारत मिशन की टीमें लेंगीं जायजा, एक जुलाई से 10 जुलाई के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में टीमें करेंगी भ्रमण

स्कूलों को देनी होगी अब सफाई की परीक्षा

स्वच्छ भारत मिशन की टीमें लेंगीं जायजा

लखनऊ : गर्मियों की लंबी छुट्टी के बाद सरकारी स्कूलों को स्वच्छ विद्यालयों की परीक्षा में से भी गुजरना होगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ विद्यालयों का जायजा लेने के लिए केंद्र की टीमें भी प्रदेश में होंगीं। ये टीमें 10 जुलाई तक स्कूलों में शौचालयों की स्थिति का जायजा लेंगीं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ही प्रदेश में अब भी करीब 17 हजार स्कूल ऐसे हैं, जिनमें शौचालय ही नहीं हैं या फिर चालू हालत में नहीं है। यह अलग बात है कि हकीकत इसके भी उलट है।

स्वच्छ भारत मिशन के साथ ही केंद्र ने स्वच्छ विद्यालय का अभियान भी शुरू किया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के 100 फीसदी स्कूलों में शौचालय बनवाने का काम शुरू किया है। ये शौचालय एसएसए (सर्व शिक्षा अभियान), पीएसयू(पब्लिक सेक्टर अंडरटेकेन), कॉरपोरेट हाउस और स्वच्छ मिशन कोष से बनवाए जा रहे हैं। अलग-अलग हिस्सों में यह काम निजी कंपनियों और सरकारी सहभागिता से कराया जा रहा है। इसी के तहत केंद्र की टीमें एक जुलाई से 10 जुलाई के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में जाएंगीं। अपने स्तर से ही यह टीमें भ्रमण करेंगीं और केंद्र को रिपोर्ट देंगी। छह से 10 जुलाई के बीच यूपी में भी ये टीमें शौचालयों का जायजा लेंगी।

       खबर साभार : नवभारतटाइम्स

Post a Comment

1 Comments

  1. स्कूलों को देनी होगी अब सफाई की परीक्षा : स्वच्छ भारत मिशन की टीमें लेंगीं जायजा, एक जुलाई से 10 जुलाई के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में टीमें करेंगी भ्रमण
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/10_6.html

    ReplyDelete