10 निजी कॉलेजों के द्वारा बीटीसी के दो वर्षीय कोर्स की सम्बद्धता के लिए किया गया आवेदन : एनओसी को दो माह करना होगा इंतजार
मैनपुरी, भोगांव : जिले के 10 निजी कॉलेजों के द्वारा बीटीसी के दो वर्षीय कोर्स की सम्बद्धता के लिए आवेदन करने के बाद सहायक मंडलीय शिक्षा निदेशक आगरा, डायट प्राचार्य व क्षेत्रीय एसडीएम के प्रारंभिक पैनल की रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद कॉलेज संचालकों को कमिश्नर के अनापत्ति प्रमाण पत्र के बाद ही फाइल को संबद्धता के लिए शासन के पास भेजा जाता है। बीती 27 जून को आगरा में बैठक के दौरान कमिश्नर प्रदीप भटनागर ने कॉलेज संचालकों के द्वारा अर्जित की गई आय के स्त्रोतों एवं अन्य ¨बदुओं की पड़ताल करने के निर्देश जनपद स्तरीय अधिकारियों को दिए थे। कमिश्नर द्वारा जिन कॉलेजों में दोबारा जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। उनमें शांति देवी कॉलेज मैनपुरी, वैष्णो देवी कॉलेज रूपपुर भरतपुर, आदर्श कृष्ण कॉलेज ऑफ एजूकेशन भूपनगर, भूप ¨सह स्मृति कॉलेज, महर्षि परशुराम इंस्टि्टयूट ऑफ एजूकेशन बदनपुर, बाबूराम यादव कॉलेज करहल, देवीदयाल स्कूल ऑफ हायर एजूकेशन जैली जिरौली बिछवां, भगवती देवी स्मृति कॉलेज कुरारी, शिवराज ¨सह कॉलेज गपकापुर किशनी, सरस्वती देवी प्रशिक्षण संस्थान मुकोया किशनी आदि शामिल हैं। अब इन कॉलेजों को बीटीसी की मान्यता के लिए कमिश्नर की एनओसी को लेकर दो माह तक इंतजार करना पड़ सकता है। पहले डायट प्रशासन द्वारा की जाने वाली जांच का सामना कॉलेज संचालकों को करना होगा। उसके बाद फाइल को कमिश्नर द्वारा तय तिथि पर बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। कमिश्नर की एनओसी के बाद ही फाइल को आगे बढ़ाया जाएगा। डायट प्रवक्ता ब्रजेश कुमार शाक्य ने बताया कि मंडलायुक्त के आदेशों के अनुपालन में जल्द ही सभी संबंधित कॉलेज संचालकों से पड़ताल शुरू की जाएगी।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments