सर्व शिक्षा अभियान के तहत आई निशुल्क किताबों का वितरण करने पहुंचे जिलाधिकारी : एम0डी0एम0 की सब्जी घटिया, प्रधानाध्यापिका होगी सस्पेंड
सर्व शिक्षा अभियान के तहत आई निशुल्क किताबों का वितरण करने पहुंचे जिलाधिकारी को बढ़पुर के एक स्कूल में एमडीएम के तहत बच्चों के लिए बनी सब्जी की गुणवत्ता खराब मिली। डीएम ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने और रसोइयों की सेवा समाप्त करने के निर्देश बीएसए को दिए हैं। वहीं दूसरे विद्यालय में डीएम को चपरासी नशे की हालत में मिला। इसको बीएसए ने
निलंबित कर दिया है। शनिवार को जिलाधिकारी एनकेएस चौहान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह के साथ कन्या प्राथमिक विद्यालय बढ़पुर में बच्चों को किताबों का वितरण करने पहुंचे। डीएम ने बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान से आई किताबों का वितरण किया। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढ़पुर का निरीक्षण किया। यहां बच्चों के लिए एमडीएम के तहत खाना
बन रहा था। बच्चों के लिए बनाई गई रसीली सब्जी को डीएम ने चख कर देखा, तो सब्जी की गुणवत्ता खराब मिली। सब्जी में खराब किस्म के मसाले डाले गए थे। डीएम ने प्रधानाध्यापिका रेखा से नाराजगी जताई। प्रधानाध्यापिका को निलंबित और स्कूल
में तैनात दोनों रसोइयों की सेवा समाप्त करने के निर्देश बीएसए को दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने शांती जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया। यहां पर तैनात चपरासी नशे की हालत में मिला। डीएम के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने स्कूल के चपरासी को निलंबित कर दिया है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments