नियुक्ति को लेकर टी0ई0टी0 अभ्यर्थियों ने कसी कमर : शिक्षामित्रों की नियुक्ति रद्द करके स्वयं की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार को दस दिन का दिया समय
इलाहाबाद : सरकार की उपेक्षा से नाराज टीईटी अभ्यर्थियों ने आर-पार की लड़ाई लड़ाई का मन बना लिया है। शिक्षामित्रों की नियुक्ति रद्द करके स्वयं की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार को दस दिन का समय दिया है। इस समयावधि में उचित कार्रवाई न होने पर नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर आमरण अनशन पर बैठने का एलान कर दिया। यह निर्णय रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा 2011 के बैनर तले आजाद पार्क में हुई सभा में लिया गया। अभ्यर्थियों ने मांग को लेकर बाइक जुलूस निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव आरके पांडेय, सुल्तान अहमद, शिवबाबू, शिशिर, आलोक जायसवाल, राकेश पाल, पूनम त्रिपाठी, मनीषा, मो. वसीम, विनोद वर्मा ने विचार व्यक्त किए।
--------
21 को लखनऊ में होगी सभा
इलाहाबाद : 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को लेकर रविवार को बीएड 2012 के अभ्यर्थियों की आजाद पार्क में सभा हुई। इसमें उक्त मामले को लेकर 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर चर्चा की गई। इसके मद्देनजर 21 जुलाई को जीपीओ पार्क लखनऊ में प्रांतीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया। बैठक में जंगबहादुर, उपेंद्र मिश्र, मनोज गुप्त, मु. अकबर, शशिकांत, सुरेश, विमल पाल मौजूद थे।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments