logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

टी0ई0टी0 प्रक्षिशुओं की नियुक्ति पर असमंजस : प्रशिक्षण के बाद परीक्षा होगी और इस पास करने के बाद ही स्थाई दी जाएगी नियुक्ति

टी0ई0टी0 प्रक्षिशुओं की नियुक्ति पर असमंजस : प्रशिक्षण के बाद परीक्षा होगी और इस पास करने के बाद ही स्थाई दी जाएगी नियुक्ति

गाजीपुर : बीआरसी पर प्रशिक्षण ले रहे टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति पर असमंजस बना हुआ है। नियमानुसार छह महीने के प्रशिक्षण के बाद उन्हें स्कूलों में स्थाई तैनाती दी जानी है। पहले बैच का प्रशिक्षण पूरा होने वाला है लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई शासनादेश न आने से विभाग सहित प्रशिक्षुओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

प्रदेश में चल रहे टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में अब तक पांच कट आफ जारी हो चुकी है। पहला कट आफ पिछले जनवरी में आया था। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को तैनाती पत्र देकर प्रशिक्षण लेने के लिए विद्यालय आवंटित कर दिए गए। उन्हें तीन महीने स्कूलों में क्रियात्मक एवं तीन महीने संबंधित बीआरसी पर सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिए जाने का प्रावधान है। छह महीने प्रशिक्षण के बाद उन्हें स्थाई नियुक्ति पत्र दिया जाना है। पहले बैच के अभ्यर्थियों का छह महीने का प्रशिक्षण 22 जुलाई को पूरा हो जाएगा, लेकिन इसके बाद क्या होगा, इस संबंध में कोई शासनादेश नहीं आया है।

विभाग का कहना है कि प्रशिक्षण के बाद परीक्षा होगी और इस पास करने के बाद ही स्थाई नियुक्ति दी जाएगी। वहीं टीईटी प्रशिक्षुओं का कहना है कि हमारे विज्ञापन में प्रशिक्षण के बाद परीक्षा का कोई जिक्र नहीं है। इससे हमें प्रशिक्षण के तुरंत बाद स्थाई तैनाती दी जाए। इस संबंध में टीईटी संघर्ष मोर्चा की जिलाध्यक्ष रमा त्रिपाठी ने बताया कि हम लोगों ने राज्य प्रशिक्षण अनुसंधान परिषद में गुहार लगाई है कि प्रशिक्षण के तत्काल बाद हमें स्थाई नियुक्ति दिया जाए |

          खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments