बी0टी0सी0 की 50,450 सीटों पर दाखिलों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 10-16 जुलाई तक, दाखिले के लिए आवेदन 21 तक : NIC मेरिट सूची उपलब्ध करायेगा PNP को, बी0टी0सी0 दाखिले का पूरा सिड्यूल
लखनऊ ब्यूरो : बीटीसी की 50,450 सीटों पर दाखिलों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 10 जुलाई से हो जाएगी और 16 जुलाई तक किया जा सकेगा | आवेदन 21 जुलाई तक आ सकेगे ओए मेरिट 2 अगस्त तक जारी करते हुए 10 अगस्त तक प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू कर दिया जायेगा | सचिव बेसिक एच एल गुप्ता से मंगलवार को बीटीसी शैक्षिक सत्र 2014-15 में दाखिले के लिए शासनादेश जारी कर दिया है | राज्य सरकार ने सरकारी संस्थानों यानी डायटों में बीटीसी की फीस 4600 से बढाकर 10200 कर दी है |
डायटों में बीटीसी के 10450 और निजी कालेजों में 40000 सीते हैं बीटीसी दाखिले के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जायेंगे डायट व निजी बीटीसी कालेजों की सीटों के लिए आरक्षण नियमों को ध्यान में रखते हुए सभी आवेदकों की मेरिट आरोही क्रम में जारी की जाएगी |
नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर(एनआईसी) सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को मेरिट सूची उपलब्ध कराएगा | जिलेवार सीटों के आधार पर पांच गुना और विशेष आरक्षण के लिए दस गुना अभ्यर्थियों को कौन्सिलिंग के लिए बुलाया जायेगा | कौन्सिलिंग करा लेने मात्र से दाखिला देना अनिवार्य नहीं हो जायेगा | डायट प्राचार्य मेरिट अखबारों में प्रकाशित करने के साथ जिले के एनआईसी की वेबसाइट्स पर भी इसे प्रदर्शित करेंगे |
दाखिले के लिए कब क्या ?
√विज्ञापन 9 जुलाई तक |
√ऑनलाइन पंजीकरण 16 जुलाई तक |
√फीस चालान जमा होंगे 18 जुलाई तक |
√आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई तक |
√आवेदन में संशोधन 24 जुलाई तक |
√एनआईसी मेरिट देगा 31 जुलाई तक |
√मेरिट जारी होगी 2 अगस्त तक |
√कौन्सिलिंग होगी 7 अगस्त तक |
√प्रशिक्षण जारी होगा 10 अगस्त तक |"
खबर साभार : अमरउजाला
1 Comments
बी0टी0सी0 की 50,450 सीटों पर दाखिलों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 10-16 जुलाई तक, दाखिले के लिए आवेदन 21 तक : NIC मेरिट सूची उपलब्ध करायेगा PNP को, बी0टी0सी0 दाखिले का पूरा सिड्यूल
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/07/000-50450-10-16-21-nic-pnp-000.html