बी0टी0सी0 2014 का मामला : कल 28 जुलाई से भरें ऑनलाइन फार्म ; काउंसलिंग से भरी जाएंगी बीटीसी की 950 सीटें
कानपुर। बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी) 2014 में एडमिशन के ऑनलाइन फार्म 28 जुलाई से भरे जाएंगे। इसका ब्योरा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी कर दिया है। वेबसाइट www.upbasicedubord.gov.in की मदद से फार्म भरे जा सकते हैं। फार्म भरने की प्रक्रिया 12 अगस्त तक चलेगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद नर्वल और जिले के 17 बीटीसी कालेजों की 950 सीटें भरी जानी हैं।
बीटीसी 2014 में एडमिशन के ऑनलाइन फार्म एक सत्र बाद यानी देरी से भरे जा रहे हैं। जिले में बीटीसी के 17 निजी कॉलेज हैं। डायट प्रिंसिपल डॉ. केके ओझा ने बताया कि जो स्टूडेंट ऑनलाइन आवेदन फार्म भरेंगे, उनकी मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। पहले पांच गुनी, फिर दस गुनी सीटें आवंटित करके काउंसलिंग कराई जाएगी। काउंसलिंग डायट के माध्यम से होगी। डायट नर्वल में बीटीसी की सौ सीटें हैं। सभी सीटें काउंसलिंग और मेरिट से भरी जाएंगी।
प्रिंसिपल ने बताया कि फीस जमा करने की प्रक्रिया 29 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगी। भरे फार्मों की हार्डकापी 17 अगस्त तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद के पास भेजी जा सकती है। 18 से 24 अगस्त के बीच फार्मों में संशोधन का मौका दिया जाएगा, फिर मेरिट लिस्ट जारी होगी। डायट के माध्यम से काउंसलिंग कराकर सीटें भरी जाएंगी।
इन कॉलेजों को है बीटीसी की मान्यता
श्री शक्ति डिग्री कॉलेज, जगवंत सिंह भदौरिया डिग्री कॉलेज, मोहिनी बी मनवानी गर्ल्स कॉलेज, एसजेएम कॉलेज, बंशी कॉलेज, अभिनव सेवा संस्थान, भगवंती एजूकेशन सेंटर, केएम डिग्री कॉलेज, ठाकुरजी महाराज कॉलेज, सुखदेव प्रसाद त्रिवेदी डिग्री कॉलेज, पंडित कुंदन लाल शुक्ला डिग्री कॉलेज सहित अन्य |
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments