logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बी0टी0सी0 प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा तिथि घोषित : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने डायट को भेजा परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा 13 जुलाई से 21 जुलाई के बीच होगी संपन्न

बी0टी0सी0 प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा तिथि घोषित : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने डायट को भेजा परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा 13 जुलाई से 21 जुलाई के बीच होगी संपन्न

गाजीपुर। प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) एवं निजी कालेजों में बीटीसी का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों के बैच 2011 एवं 12 के पहले, दूसरे और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 13 जुलाई से 21 जुलाई के बीच संपन्न होगी। जबकि कक्षा शिक्षण एवं प्रयोगात्मक की परीक्षा 15 से 25 जुलाई की बीच होगी।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद नीना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए परीक्षा का कार्यक्रम सभी जिलों के डायट प्राचार्यों को प्रेषित कर दिया है। इसमें 7 जुलाई तक प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा फार्म भरवाकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 13 और 14 जुलाई को, दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 15 एवं 16 तथा तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 20 एवं 21 जुलाई को होगी। इंटर कालेज शामिल हैं।

          खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments