SSA के तहत विशेष शिक्षकों को मिलेगा अब 12 हजार मानदेय : राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा निर्देश
लखनऊ (ब्यूरो)। सर्व शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के तहत रखे गए इंटीनरेट रिसोर्स टीचर्स (विशेष शिक्षक) को अब 10,000 के स्थान पर 12,000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।
उन्होंने कहा है कि विशेष शिक्षकों का शैक्षिक सत्र 2015-16 के लिए अनुबंध किया जाएगा। अनुबंध करने की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी की जाएगी। विशेष शिक्षकों को नया मानदेय जुलाई 2015 से दिया जाएगा। गौरतलब है कि समेकित शिक्षा के अंतर्गत विशेष शिक्षकों को पढ़ाने के लिए संविदा के आधार पर शिक्षकों को रखा जाता है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments