logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SSA के तहत विशेष शिक्षकों को मिलेगा अब 12 हजार मानदेय : राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा निर्देश

SSA के तहत विशेष शिक्षकों को मिलेगा अब 12 हजार मानदेय : राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा निर्देश

लखनऊ (ब्यूरो)। सर्व शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के तहत रखे गए इंटीनरेट रिसोर्स टीचर्स (विशेष शिक्षक) को अब 10,000 के स्थान पर 12,000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक शीतल वर्मा ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।

~समेकित शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत इटीनरेंट/ रिसोर्स टीचर्स की नवीनीकरण प्रक्रिया समाप्त, कार्य संतोषजनक होने पर भरा जायेगा अनुबंध पत्र, मानदेय हुआ 12000 प्रति माह के सम्बन्ध में आदेश ( यहां क्लिक कर देखें ) |

उन्होंने कहा है कि विशेष शिक्षकों का शैक्षिक सत्र 2015-16 के लिए अनुबंध किया जाएगा। अनुबंध करने की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी की जाएगी। विशेष शिक्षकों को नया मानदेय जुलाई 2015 से दिया जाएगा। गौरतलब है कि समेकित शिक्षा के अंतर्गत विशेष शिक्षकों को पढ़ाने के लिए संविदा के आधार पर शिक्षकों को रखा जाता है।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments