सीधे रसोइयों के खाते में भेजा जाएगा मानदेय : निदेशक एमडीएम प्राधिकरण ने वार्ता में दिया आश्वासन
लखनऊ। मानदेय अब सीधे रसोइयों के खाते में भेजा जाएगा। यह आश्वासन सोमवार को निदेशक एमडीएम प्राधिकरण ने रसोइयों के साथ हुई वार्ता में दिलाया है। राष्ट्रीय मध्याह्न् भोजन रसोइया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मदन सेन सिंह के नेतृत्व में सुबह से रसोइये लक्ष्मण मैदान में एकजुट हुए। सभी ने मानदेय निजी खाते में देने व हर वर्ष चयन प्रकिया समाप्त करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी की।
निदेशक एमडीएम प्राधिकरण बीबी सिंह से दल के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता हुई। मदन सेन सिंह ने बताया कि बीबी सिंह ने भुगतान सीधे रसोइयों के खाते में दिए जाने का आश्वासन दिलाया है।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
1 Comments
सीधे रसोइयों के खाते में भेजा जाएगा मानदेय : निदेशक एमडीएम प्राधिकरण ने वार्ता में दिया आश्वासन
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/06/blog-post_997.html