logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेसिक शिक्षकों को कैसे मिलेगी नई पेंशन : सभी शिक्षकों को नहीं मिला परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर

बेसिक शिक्षकों को कैसे मिलेगी नई पेंशन : सभी शिक्षकों को नहीं मिला परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर

√सुविधा बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी शिक्षकों को नहीं मिला परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर


इलाहाबाद। प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 2005 से नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को जून 2015 से नई पेंशन नीति से जोड़ने का फैसला किया गया है। 2005 के बाद सेवा में आए शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नई पेंशन नीति से जोड़ने के लिए विभाग की ओर से परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर (प्रान) आवंटित करने का निर्णय लिया गया था। अभी तक बड़ी संख्या में शिक्षकों को प्रान आवंटित नहीं किया गया है। इससे यह समस्या खड़ी हो गई है कि आखिर वेतन से कटौती के बाद इन शिक्षकों का पैसा कहां जाएगा।

सरकार की ओर से एक अप्रैल 2005 में नई पेंश योजना लागू करने की घोषणा की गई थी। इसके बाद से ही शिक्षक नई पेंशन योजना का विरोध कर रहे थे। योजना के तहत शिक्षकों के मूल वेतन और महंगाई भत्ता के दस प्रतिशत की कटौती होगी। इसी के आधार पर प्रदेश सरकार भी अंशदान करेगी। सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकों को 60 प्रतिशत धनराशि मिल जाएगी। शेष 40 प्रतिशत से ही पेंशन मिलेगी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के अनुसार सरकार की ओर से दस वर्ष पहले नई पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की गई थी, इसके बाद भी अभी तक कटौती शुरू नहीं हुई। अब शिक्षकों के वेतन से 10 फीसदी कटौती के साथ 10 वर्ष पीछे की पेंशन की भी कटौती की जाएगी। ऐसे में उसके खर्च प्रभावित होंगे। बताया कि 2005 से अब तक एक लाख से अधिक शिक्षक सेवा में आए हैं। इसमें से 40 फीसदी को ही प्रान आवंटित हुआ है। ऐसे में शेष शिक्षकों का पैसा कटौती के बाद कहां जाएगा, यह नहीं पता।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments