पाक नागरिक को शिक्षिका बनाने का मामला गर्माया : बीएसए ने मांगा नियुक्ति का ब्योरा, शिक्षिका को नोटिस;प्रमुख सचिव को नियुक्ति पत्र नहीं दिखा सके थे अधिकारी
1-बीएसए ने मांगा नियुक्ति का ब्योरा, शिक्षिका को नोटिस
2-प्रमुख सचिव को नियुक्ति पत्र नहीं दिखा सके थे अधिकारी
रामपुर। पाकिस्तानी नागरिक को शिक्षिका बनाए जाने का मामला गर्माता जा रहा है। प्रमुख सचिव गृह की नाराजगी के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षिका पर शिकंजा कस दिया गया है। बीएसए ने शिक्षिका को नोटिस जारी करते हुए नियुक्ति संबंधी पत्रावलियों को तलब किया है। तीन दिन के अंदर शिक्षिका से जवाब मांगा है।
गंज थाना क्षेत्र के बगीचा चौधरान निवासी माहिरा उर्फ फरजाना सैदनगर क्षेत्र के कुम्हरिया प्राथमिक स्कूल में हेडमास्टर के पद पर तैनात हैं। एलआईयू ने कुछ समय पहले शासन को रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें कहा गया था कि माहिरा उर्फ फरजाना पाकिस्तानी नागरिक हैं। उन पर पाकिस्तानी नागरिक होते हुए भी यहां रहने के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका के पद पर नियुक्ति करा लेने का आरोप है। मामला इन दिनों प्रमुख सचिव गृह के यहां विचाराधीन है। प्रमुख सचिव के सामने शुक्रवार को डीएम समेत अन्य अफसर पेश हुए थे। उनसे शिक्षिका की नियुक्ति के संबंध में अभिलेख तलब किए गए, लेकिन अफसर पत्रावली पेश नहीं कर सके। प्रमुख सचिव ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एसके तिवारी ने शनिवार को माहिरा उर्फ फरजाना को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब तलब किया है। उनसे नियुक्ति संबंधी अभिलेखों का ब्योरा तलब किया गया है।
क्या है मामला:-
शहर कोतवाली क्षेत्र के आतिशबाज मुहल्ला निवासी अख्तर अली की बेटी फरजाना उर्फ माहिरा का 17 जून 1979 में पाकिस्तान निवासी सिबरात अली से निकाह हो गया था, जिसके बाद फरजाना भी पाकिस्तान चली गई थीं। निकाह के तीन साल बाद दोनों के बीच तलाक हो गया। तलाक के बाद दोनों बेटियों के साथ फरजाना रामपुर आकर अपने मायके रहने लगी। वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी वह यहां रहती रही। एलआईयू ने इस पर शहर कोतवाली में मुकदमा कायम कराया था। बाद में एलआईयू को इस बात की जानकारी हुई कि उक्त महिला रामपुर में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित स्कूल में शिक्षिका के पद पर भी तैनात है। शुक्रवार को प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा के समक्ष अफसरों की पेशी हुई।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments