logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रदेश भर में आधार नामांकन के लिए स्कूलों में बड़ा अभियान : विशेष आधार नामांकन शिविरों का किया जायेगा आयोजन

प्रदेश भर में आधार नामांकन के लिए स्कूलों में बड़ा अभियान : विशेष आधार नामांकन शिविरों का किया जायेगा आयोजन

राज्य मुख्यालय। प्रदेश में आधार नामांकन कार्य को अभियान के रूप में चलाने के लिए शिक्षण संस्थानों में विशेष आधार नामांकन शिविरों का आयोजन किया जायेगा। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने इस आशय के निर्देश प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों को दिये हैं।

मुख्य सचिव ने कहा है कि आधार कार्ड के लिए नामांकन, केंद्रीय सहायता से चल रही योजनाओं के लाभार्थियों का डिजिटाइजेशन तथा आधार कार्ड के साथ लिंकेज का काम सरकार के विकास एजेण्डा में शामिल है। इस बारे में की गयी समीक्षा में पाया गया कि 5 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के छात्र-छात्रओं में नामांकन की प्रगति अपेक्षाकृत कम है। इस लक्ष्य को पाने के लिए शासन द्वारा तय किया गया है कि आधार नामांकन का कार्य अभियान के तौर पर चलाया जाए।

मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिवों से कहा है कि मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त व सरकारी शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों, प्राविधिक शिक्षा संस्थान एवं मदरसे में विशेष आधार नामांकन शिविरों के आयोजन हों।

             खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments