logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूलों में सूर्य नमस्कार गीता व योग मंजूर नहीं : स्कूलों के पाठ्यक्रम में सूर्य नमस्कार, गीता व योग को शामिल करने की कोशिश ठीक नहीं

स्कूलों में सूर्य नमस्कार गीता व योग मंजूर नहीं : स्कूलों के पाठ्यक्रम में सूर्य नमस्कार, गीता व योग को शामिल करने की कोशिश ठीक नहीं

लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को यहां नदवा कॉलेज में हुई बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक में कहा गया कि मोदी सरकार सूर्य नमस्कार, गीता व योग को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की कोशिश कर रही है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। हर स्तर पर इसका विरोध किया जाएगा। घर वापसी का अभियान चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही इसे मुसलमानों कीधार्मिक आजादी के लिए खतरा करार दिया गया। यह भी फैसला किया गया कि इस तरह के अभियानों का हर स्तर पर जवाब दिया जाए। बैठक में पिछले कुछ दिनों से न्यायालयों से शरीयत कानून के खिलाफ आ रहे फैसलों पर चिंता जताई गई।

बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी की अध्यक्षता में बोर्ड कार्यकारिणी ने केंद्र सरकार के एक साल के कार्यकाल में मुसलमानों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के रुख पर चर्चा की गई। सभी ने कहा कि सरकार के कुछ कदम मुसलमानों को आशंका में डाल रहे हैं। स्कूलों के पाठ्यक्रम में सूर्य नमस्कार, गीता व योग को शामिल करने की कोशिश ठीक नहीं है। स्कूलों में सभी धर्मों के बच्चे आते हैं। इसलिए किसी एक धर्म के धार्मिक ग्रंथ को दूसरे धर्म के बच्चे पर जबरन थोपना गलत है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

         खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments