logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

"21वीं सदी में शिक्षक की दशा व दिशा’’ पर चिंतन : "बेसिक शिक्षा समाचार" के सह एडमिन भाई संजय वत्स जी ने भी संयोजक की बखूबी निभायी भूमिका;हरिद्वार में आयोजित द्विदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक कुंभ का हुआ समापन

"21वीं सदी में शिक्षक की दशा व दिशा’’ पर चिंतन : हरिद्वार में आयोजित द्विदिवसीय अंर्तराष्ट्रीय शिक्षक कुंभ का हुआ समापन 

हरिद्वार : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष/ विधायक डॉ प्रकाश पंत ने आज शिक्षक कुंभ मे कहा कि मौजूदा समय मे शिक्षको के कांधे पर समाजिक कार्य करने का भी जिम्मा है! उन्होने कहा कि शिक्षक समाज मे जनजागरूकता का संवाहक है यदि शिक्षक चाहे तो वह साक्षरता के इतर पर्यावरण/ सामाजिक शुचिता को भी सही करने मे महती भूमिका अदा कर सकते है!

उत्तराखंड संस्कृत वि.वि. के वित्त नियंत्रक डॉ तंजीम अली जी ने भी शिक्षक की भूमिका समाज के लिये बहुत महत्वपूर्ण है!

डॉ विजय पाल , सच्चिदानंद भारती जी , डॉ आशीष गौतम आदि ने भी शिक्षको से आह्वान किया कि शिक्षक अपने सामाजिक दायित्व की पूर्ति करके समाज को योगदान दे! फीजी से आयी डॉ किरण माला सिंह ने भी विदेश मे शिक्षक के कार्यो का उल्लेख किया!

प्रथम सत्र में डॉ. जितेन्द्र , डॉ . अरविंद संयोजक रहे!डॉ सतीश शास्त्री, डॉ संजय चतुर्वेदी, संजय वत्स ,बालकृष्ण शास्त्री,विनोद कुमार,शिवा अग्रवाल ,अनूप जदली ,राकेश धस्माना,अंजना कांडपाल ,अफरौज गौरी,डॉ अरविंद ,नाजिम अली,बालेश चौधरी, रविन्द्र रोड आदि मौजूद रहे!‘

‘21 वी सदी में शिक्षक की दशा व दिशा’’ पर चिंतन : हरिद्वार में आयोजित अंर्तराष्ट्रीय शिक्षक कुंभ का समापन


‘‘21 वी सदी में शिक्षक की दशा व दिशा’’ पर चिंतन 

हरिद्वार : हरिद्वार में दो दिन तक चले अंर्तराष्ट्रीय शिक्षक कुंभ का आज समापन हो गया ! कल जहां शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया था और पूर्व मंत्री एवं विधायक मदन कौशिक ने शिक्षक को राष्ट्र निर्माता बताते हुए अपने शिक्षा मंत्री रहने के दौरान शिक्षकों के कल्याण के लिए किये कार्यों की जानकारी दी थी तथा अनेक स्थानों से आये शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपने- अपने यहाँ की शिक्षा प्रणाली की अच्छी बातो के साथ ही खामियों से अवगत कराया था |

वहीं आज समापन अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष/ विधायक डॉ प्रकाश पंत ने कहा कि मौजूदा समय मे शिक्षको के कांधे पर समाजिक कार्य करने का भी जिम्मा है! उन्होने कहा कि शिक्षक समाज मे जनजागरूकता का संवाहक है यदि शिक्षक चाहे तो वह साक्षरता के इतर पर्यावरण/ सामाजिक शुचिता को भी सही करने मे महती भूमिका अदा कर सकते है! उत्तराखंड संस्कृत वि.वि. के वित्त नियंत्रक डॉ तंजीम अली ने कहा कि शिक्षक की भूमिका समाज के लिये बहुत महत्वपूर्ण है!

डॉ विजय पाल , सच्चिदानंद भारती जी , डॉ आशीष गौतम आदि ने भी शिक्षको से आह्वान किया कि शिक्षक अपने सामाजिक दायित्व की पूर्ति करके समाज को योगदान दे! फीजी से आयी डॉ किरण माला सिंह ने भी विदेश मे शिक्षक के कार्यो का उल्लेख किया!


Post a Comment

0 Comments