आधार कार्ड बनाने के लिए स्कूलों में नए सत्र से बड़े अभियान की तैयारी : पूरे प्रदेश में एक साथ शिविर लगाकर स्टूडेंट्स के आधार कार्ड बनेंगे
लखनऊ: आधार कार्ड बनाने के लिए स्कूलों में नए सत्र से बड़े अभियान की तैयारी है। तय योजना के तहत गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलते ही पांच वर्ष से ज्यादा आयु के स्टूडेंट्स का आधार कार्ड के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) और शिक्षा विभाग मिलकर काम करेंगे।
प्राधिकरण की महानिदेशक आरएस सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में एक साथ शिविर लगाकर स्टूडेंट्स के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए 75 एजेंसियों की मदद ली जा रही है। कार्ड के लिए इस बार रजिस्ट्रेशन के साथ ही आवेदक को एसएमएस के जरिए सूचना देने की भी व्यवस्था की जा रही है। इसकी शुरुआत लखनऊ से होगी।
खबर साभार : नवभारतटाइम्स
0 Comments