logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बच्चों की सेहत का खयाल रखते हुए खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम गठित : अब मिड-डे मील की गुणवत्ता और शुद्धता की नियमित जांच कराएगा

बच्चों की सेहत का खयाल रखते हुए खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम गठित : अब मिड-डे मील की गुणवत्ता और शुद्धता की नियमित जांच कराएगा

लखनऊ (ब्यूरो)। स्कूली बच्चों की सेहत का खयाल रखते हुए खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (एफएसडीए) अब मिड डे मील की गुणवत्ता और शुद्धता की नियमित जांच कराएगा। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन आयुक्त प्रवीन कुमार सिंह ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के अभिहीत अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होेंने मिड डे मील का नमूना नियमित तौर पर लिए जाने के लिए एफएसओ की टीम गठित करने को कहा है।

एफएसडीए टीम नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत से विद्यालयों में मिड डे मील और उसे तैयार करने में इस्तेमाल हो रही सामग्री की सैंपलिग करेंगी। निर्देश में कहा गया है कि नामित खाद्य सुरक्षा अधिकारी नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा जाना सुनिश्चित करेंगे और हर पखवारे इस संबंध एक रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को देनी होगी। मिड-डे-मील में घटिया खाद्य सामग्री के इस्तेमाल, तैयार खाने में कीड़े मिलने जैसी तमाम गड़बड़ियों को ध्यान में रखते हुए एफएसडीए आयुक्त ने यह पहल की है। 

             खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments