logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षकों का विवरण हुआ ऑनलाइन : कार्यभार ग्रहण कर चुके चयनित अभ्यर्थियों के ब्योरे को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते किया गया सार्वजनिक : यहीं क्लिक कर डाउनलोड कर देखें |

प्रशिक्षु शिक्षकों का विवरण हुआ ऑनलाइन : कार्यभार ग्रहण कर चुके चयनित अभ्यर्थियों के ब्योरे को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते किया गया सार्वजनिक : यहीं क्लिक कर डाउनलोड कर देखें |

लखनऊ : प्रदेश में चल रही 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों का ब्योरा ऑनलाइन कर दिया गया है। इस भर्ती में लगभग 57 हजार अभ्यथी कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने वेबसाइट पर उन सभी अभ्यर्थियों का ब्यौरा डाला है जो कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी प्रशिक्षु शिक्षकों का ब्योरा ऑनलाइन किया जाए। कुछ अभ्यर्थियों ने इस आधार पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि इस भर्ती में धांधली हो रही है और फर्जी अंकपत्रों के सहारे अभ्यर्थी नौकरी पा रहे हैं। लिहाजा जिलेवार ब्यौरा डाला गया है जिसमें हर अभ्यर्थी के सामने उसका टीईटी का रोलनंबर, टीईटी के अंक के साथ उसकी शैक्षिक योग्यताओं का ब्योरा भी है। इसी वेबसाइट पर पहले ही टीईटी 2011 का रिजल्ट भी ऑनलाइन किया जा चुका है।
      खबर साभार : दैनिकजागरण  
 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती का ब्योरा ऑनलाइन
राज्य मुख्यालय। प्रदेश में चल रही 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों का ब्योरा ऑनलाइन कर दिया गया है। इस भर्ती में लगभग 57 हजार अभ्यथी कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने वेबसाइट पर उन सभी अभ्यर्थियों का ब्योरा डाला है जो कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी प्रशिक्षु शिक्षकों का ब्योरा ऑनलाइन किया जाए। कुछ अभ्यर्थियों ने इस आधार पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि इस भर्ती में धांधली हो रही है और फर्जी अंकपत्रों के सहारे अभ्यर्थी नौकरी पा रहे हैं। लिहाजा जिलेवार ब्योरा डाला गया है जिसमें हर अभ्यर्थी के सामने उसका टीईटी का रोलनंबर, टीईटी के अंक के साथ उसकी शैक्षिक योग्यताओं का ब्योरा भी है।
       खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments