‘बेसिक शिक्षा पूरी तरह चौपट’ : पर्यटन मंत्री ने उठाए बेसिक शिक्षा पर सवाल-
लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा पूरी तरह चौपट हो गई है। जब तक इसे ठीक नहीं किया जाएगा तब तक उच्च शिक्षा में भी सुधार नहीं हो सकता। आज करोड़ों रुपये शिक्षकों के वेतन पर खर्च हो रहे हैं। इसके बावजूद बेसिक शिक्षा का हाल बेहाल है। आज जो शिक्षक उसमें पढ़ा रहे हैं वे ही अपने बच्चों को उसमें नहीं पढ़ाते। सामान्य परिवारों के लोग भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए निजी स्कूलों में भेजते हैं। यह कहते हुए पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश ने शुक्रवार को अपनी ही सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग की गुणवत्ता पर सवाल उठाए।
पर्यटन मंत्री राजधानी के एक होटल में ‘गवर्मेंट कनेक्ट’ नाम से आयोजित कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। इसका आयोजन प्रमुख आईटी कंपनी डेल व साइबर मीडिया रिसर्च ग्रुप ने किया था। मंत्री ने मनरेगा योजना पर भी सवालिया निशान लगाए। कहा, 12 वर्ष से अरबों रुपये इस योजना पर खर्च हो रहे हैं लेकिन इसके परिणाम शून्य हैं। पिछले वर्ष 107 करोड़ रुपये गाजीपुर जिले में आए थे लेकिन वहां सात तालाब भी नहीं खुदे हैं।
‘गवर्नमेंट कनेक्ट’ नाम से आयोजित सत्र में ई-गवर्नेंस का लाभ किस तरह से निचले स्तर तक के लोगों को मिले, इस पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री ने कहा कि वर्तमान युग मोबाइल व आईटी का ही है लेकिन तकनीक का लाभ किस तरह समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले इस पर चर्चा होनी चाहिए।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments