logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग : बीटीसी प्रशिक्षुओं ने सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री व सचिव बेसिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा

शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग : बीटीसी प्रशिक्षुओं ने सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री व सचिव बेसिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा

महराजगंज: बीटीसी प्रशिक्षुओं ने सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री व सचिव बेसिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप कर प्रदेश में पंद्रह हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग किया है।

ज्ञापन के माध्यम से प्रशिक्षुओं ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा पंद्रह हजार सहायक अध्यापकों की 13 दिसंबर से भर्ती प्रक्रिया में आनलाइन आवेदन समेत समस्त औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद अब तक काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं शुरू हुई। भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी से अभ्यर्थी निराश हो रहे हैं।

अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंप कर शीघ्र काउंस¨लग की तिथि घोषित करने तथा काउंस¨लग प्रक्रिया पूर्ण करा कर नियुक्ति कराने की मांग किया है। इस अवसर पर अभिाषेक पटेल, आकाश वर्मा, रणजीत गुप्ता, सत्य प्रकाश, पवन, गौरव राय, अनिल, फतेह आलम, मेनिका केशरी, तारा गुप्ता, तृप्ति, मनोरमा, दिपाली, धीरज कुमार, अंकिता पांडेय, नीलम सहित अन्य प्रशिक्षु बीटीसी उपस्थित रहे।

         खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments