शिक्षक सम्मान पर सवाल : ऊंची पहुँच वालों तक सिमटा राष्ट्रीय और राज्य शिक्षक पुरस्कार? सत्ता तक पहंच जरूरी, शिक्षक संगठन भी बोले जोड़-तोड़ से मिलते हैं पुरस्कार
बदले प्रक्रिया-
आवेदन मांगने की बजाय डीआईओएस को यह अधिकार देना चाहिए कि वह जिले के श्रेष्ठ शिक्षकों का चयन करे। गलत चयन के लिए डीआईओएस को ही जिम्मेदार बनाया जाना चाहिए। पुरस्कार के लिए आवेदन करना अपमान है।
-डॉ. जेपी मिश्र, अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद
शिक्षक पुरस्कार जोड़-तोड़ से ही मिलते हैं। सत्ता तक पहुंच ही इन पुरस्कारों का आधार है। जिनका अच्छा शैक्षिक रेकॉर्ड नहीं होता और अब तो अपराधियों को भी पुरस्कार देने की बातें सामने आ रही हैं।
-डा. आरपी मिश्रा, प्रांतीय मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ
0 Comments