शौचालय बनाए बगैर ले लिया भुगतान : दो भवन निर्माण प्रभारियों पर होगी एफआईआर
शाहजहांपुर (ब्यूरो)। वर्ष 2004 से 2008 तक छह भवन प्रभारियों ने शौचालय निर्माण के लिए धनराशि तो निकाली, लेकिन निर्माण नहीं कराया। जांच में मामला सही मिलने पर बीएसए ने गुरुवार को आदेश जारी करके पांच साल पहले रिटायर हुए दो निर्माण प्रभारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। इसके अलावा दो रिटायर प्रधानाध्यापकों की पेंशन, दो सहायक अध्यापकों के जून-जुलाई के वेतन से शौचालय निर्माण के 70-70 हजार रुपये की रिकवरी करने के निर्देश दिए हैं।
बंडा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय भगौतीपुर में शौचालय निर्माण का कार्य 2004 में तत्कालीन प्रधानाध्यापक चंदनलाल को करना था। पैसा निकालने के बाद भी शौचालय नहीं बनाया। वह वर्ष 2008 में रिटायर भी हो गए। वहीं मदनापुर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बसखेड़ा में प्रधानाध्यापक ज्वाला प्रसाद ने शौचालय नहीं बनवाया। अब इन दोनों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
मिर्जापुर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला दमन के निर्माण प्रभारी श्रीराम और उच्च प्राथमिक विद्यालय कालिकागंज के निर्माण प्रभारी जयदेव ने भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया। दोनों निर्माण प्रभारियों को रिटायर हुए अभी पांच वर्ष नहीं हुए हैं इसलिए इनके पेंशन से रिकवरी की जाएगी।
जलालाबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बझेड़ा द्वितीय में वर्ष 2006 के निर्माण प्रभारी राजेंद्र अवस्थी, जो इन दिनों मिधौला में सहायक अध्यापक हैं।
मिर्जापुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अविचारपुर में वर्ष 2005 में निर्माण प्रभारी रहे शमशाद हुसैन इन दिनों उच्च प्राथमिक विद्यालय बुढ़ौरा में सहायक अध्यापक हैं। दोनों लोगों ने शौचालयों का निर्माण नहीं कराया। इस पर जून और जुलाई के वेतन से 70-70 हजार रुपये रिकवरी की जाएगी।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments