logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षकों को इज्जत देना और उनका आदर करना जरूरी : आदर करने की जरूरत रेखांकित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा

शिक्षकों को इज्जत देना और उनका आदर करना जरूरी : आदर करने की जरूरत रेखांकित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा

"भारत को शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने में अपने को समर्पित करने वाले और ज्यादा सक्षम शिक्षकों की जरूरत है।"

नई दिल्ली । बेहतरीन शिक्षकों को इज्जत देने और उनका आदर करने की जरूरत रेखांकित करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि देश अपने उच्च शैक्षिक संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और प्रशिक्षण की सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है।उन्होंने कहा, अधिकतर शिक्षकों का कौशल और ज्ञान विकसित किए बिना हमारे देश में शिक्षा के मापदंड को बेहतर बनाना संभव नहीं होगा। भारत को शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने में अपने को समर्पित करने वाले और ज्यादा सक्षम शिक्षकों की जरूरत है। 

राष्ट्रपति भवन में बुधवार को आयोजित समारोह में देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के 31 प्राध्यापकों से मुलाकात करते हुए मुखर्जी ने कहा कि एक प्रेरणादायी शिक्षक छात्रों के निजी लक्ष्यों को समाज और राष्ट्र के लक्ष्यों से जोड़ता है। उन्होंने यूनानी लेखक और दार्शनिकनिकोस कजानजाक्सि का जिक्र किया, जिन्होंने एक बार कहा था, सच्चे शिक्षक वह होते हैं।

    खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments