विद्यालय संचालकों ने जताया रोष : बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री द्वारा निजी स्कूलों को बंद करने का बयान पर जताया विरोध;निजी विद्यालयों के संचालकों ने बयान का खंडन करने की मांग की
संत कबीर नगर : विद्यालय प्रबंधक महासभा के ब्लाक इकाई की बैठक शनिवार को एसडीएस पब्लिक स्कूल अठलोहिया में हुई।
बैठक में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री द्वारा निजी स्कूलों को बंद करने का बयान पर विरोध जताया गया। निजी विद्यालयों के संचालकों ने बयान का खंडन करने की मांग किया।
बैठक में मान्यता प्राप्त प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक प्रबंधक संगठन के जिलाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि निजी स्कूलों के संचालन पर रोक लगाने का बयान शिक्षा अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के विरुद्ध है। अकेले सरकारी स्कूलों के माध्यम से सभी को शिक्षित नहीं किया जा सकता है। शिक्षित लोगों को रोजगार देने के साथ ही निजी स्कूल सरकार के अभियान को सफल करने के लिए सतत अपना योगदान भी करते रहते हैं। आंकड़ो पर यदि गौर किया जाय तो पचास फीसदी से अधिक बच्चों की शिक्षा का जिम्मा निजी स्कूलों के द्वारा पूरा किया जाता है। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री के गैर जिम्मेदाराना बयान से सभी को निजी तौर पर चोट पहुंची है इसे उन्हे वापस लेना चाहिए। इसके बदले उन्हे निजी पूंजी से चल रहे विद्यालयों को सुविधाएं दिलाने की व्यवस्था करनी चाहिए।
बैठक में जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी, राजमणि शर्मा, जोखन विश्वकर्मा, संत कुमार पांडेय, दुर्गेश कुमार शुक्ल, अमीरुल्लाह अंसारी, रणवीर पांडेय समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments