बेसिक शिक्षा विभाग भी जारी करेगा टोल फ्री नंबर : प्राइमरी स्कूलों में बदइंतजामी और मिड-डे मील वितरण की गड़बड़ियों पर होगी नजर, गलत सूचना देने वाले पर होगी कार्रवाई
इलाहाबाद : प्राइमरी स्कूलों में बदइंतजामी और मिडडे मील वितरण की गड़बड़ियों की जानकारी के लिए बेसिक शिक्षा विभाग भी टोल फ्री नंबर जारी करेगा। इस नंबर को सभी विद्यालयों में अंकित कराया जाएगा। शिक्षकों की अनुपस्थिति से लेकर अन्य अनियमितताओं के बारे में कोई भी इस नंबर पर जानकारी दे सकेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव हीरा लाल गुप्ता ने इस बारे में सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक एवं शिक्षा निदेशक बेसिक को निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि विद्यालय परिसरों में टोल फ्री नंबर अंकित कराने के साथ ही यह चेतावनी भी अंकित कराई जाए कि गलत सूचना देने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रीष्मावकाश के बाद सत्र शुरू होने से पहले विद्यालयों में रंगाई-पुताई के निर्देश भी दिए हैं और इसके लिए 30 जून तक की समय सीमा निर्धारित की है।
खबर साभार : दैनिकजागरण/हिन्दुस्तान
0 Comments