परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सेवारत प्रशिक्षण दिलाकर विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर पदोन्नत करने की मांग
लखनऊ (एसएनबी)। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सेवारत प्रशिक्षण दिलाकर विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर पदोन्नत करने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक बेसिक शिक्षा परिषद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के बैनर तले दो दर्जन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने बुधवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन कर अपर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष गणोश कुमार पाण्डेय ने सरकार से पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाने, परिषदीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बीटीसी में तीस प्रतिशत कोटा निर्धारित करने, राज्य कर्मचारियों की तरह सुविधाएं देने तथा कर्मचारियों की सेवा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की मांग की। धरने में इन्द्रपाल यादव, मुकेशदत्त शर्मा, रजनीश कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार, जाहिद हसन, संतोष कुमार, इदरीश अहमद, श्याम बदन साहनी आदि शामिल थे।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
0 Comments