logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने परिषदीय स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए विभागीय तैयारियों का लेखाजोखा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत : इस साल शिक्षा गुणवत्ता वर्ष मनेगा

सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने परिषदीय स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए विभागीय तैयारियों का लेखाजोखा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत : इस साल शिक्षा गुणवत्ता वर्ष मनेगा

सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने परिषदीय स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए विभागीय तैयारियों का लेखाजोखा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। बताया कि प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में अब तक 57,000 ने जॉइन कर लिया है। शेष 15,825 प्रशिक्षु शिक्षकों को भी जल्द जॉइन करा दिया जाएगा। प्राइमरी स्कूलों में 1.27 लाख शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जा चुका है, जो बचे हैं उन्हें भी जल्द समायोजित कर दिया जाएगा।

बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त 15,000 अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक बनाने की प्रक्रिया जुलाई से शुरू हो जाएगी। हाईकोर्ट से स्थगनादेश हटते ही जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के 29,334 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सत्र 2015-16 को शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए स्कूलों की ग्रेडिंग भी की जाएगी।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments