स्कूलों में अब हर बुधवार बच्चों को मिलेगा दूध : एक दिन पहले लखनऊ पहुंचेंगे सीएम से चेक पाने वाले शिक्षक
लखनऊ (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से 16 जून को वेतन व मानदेय का चेक पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षक व दूसरे चरण में शिक्षक बनने वाले शिक्षा मित्र एक दिन पहले लखनऊ पहुंचेंगे। बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने सभी बीएसए को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि लखनऊ व बाराबंकी को छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों से पांच प्रशिक्षु व पांच दूसरे चरण में शिक्षक बनने वाले शिक्षा मित्रों को 15 जून को लखनऊ पहुंचाना सुनिश्चित करें। लखनऊ तथा बाराबंकी के बीएसए अपने जिले से 200 प्रशिक्षु शिक्षकों को लाएंगे। इन जिलों के अधिकारी सूची के साथ सीधे 16 जून को डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।
प्राइमरी स्कूलों में अब हर बुधवार बच्चों को मिलेगा दूध:-
बेसिक शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को बताया कि 15 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को अब मिड-डे मील में दूध दिया जाएगा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments