logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूलों में उर्दू के शिक्षक नियुक्त किए जाएं : अधिकतर स्कूलों में उर्दू टीचर न होने के कारण बच्चों को उर्दू की शिक्षा हासिल करने में हो रही मुश्किल

स्कूलों में उर्दू के शिक्षक नियुक्त किए जाएं : अधिकतर स्कूलों में उर्दू टीचर न होने के कारण बच्चों को उर्दू की शिक्षा हासिल करने में हो रही मुश्किल

चड़वाल : शिवसेना बालठाकरे के सदस्यों ने सरकार से स्कूलों में उर्दू शिक्षक नियुक्त करने की मांग की है। तहसील प्रधान बचन पंडोत्रा ने कहा कि जिला कठुआ में अधिकतर स्कूलों में उर्दू टीचर न होने के कारण बच्चों को उर्दू की शिक्षा हासिल करने में मुश्किल आ रही है। उन्होंने कहा कि उर्दू राज्य की राजभाषा है। सभी बच्चों को अपने राज्य की राजभाषा का ज्ञान होना चाहिए। लेकिन स्कूलों में शिक्षक न होने के कारण बच्चे उर्दू पढ़ने से वंचित हो रहे हैं। सरकार को शीघ्र सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में उर्दू शिक्षक नियुक्त करने चाहिए।

पंडोत्रा ने कहा कि सरकार प्राइवेट स्कूलों में वसूली जा रही मनमानी फीस पर कोई अंकुश लगाने की नीति नहीं बना रही, जिससे अभिभावकों को दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षा नीति पर शीघ्र विचार कर लोगों को उचित शिक्षा सुविधा देनी चाहिए। साथ ही प्राइवेट स्कूलों पर भी शिकंजा कसना चाहिए।

        खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments